Latest News खेल

Ind vs WI 3rd T20I: भारत ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, दीपक हुड्डा टीम में शामिल


नई दिल्ली, । Ind vs WI 3rd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच भी वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा की नजर इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने पर होगी। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

पहले ये मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाना था, लेकिन इसके समय में भी बदलाव किया गया है और अब ये अपने तय समय से डेढ़ घंटे बाद यानी भारतीय समय के मुताबिक रात 9.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सोमवार को खेला गया दूसरा टी20 मैच भी अपने नियत समय से तीन घंटे बाद यानी रात 8 बजे की जगह 11 बजे से खेला गया था। पहले मैच में देरी की वजह भारतीय क्रिकेटरों का सामान देर से पहुंचना बताया गया था।

जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मिला मौका

तीसरे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया। रवींद्र जडेजा को इस मैच के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह अंतिम ग्यारह में दीपक हुड्डा को शामिल किया गया। वेस्टइंडीज ने भी एक बदलाव किया और ओडियन स्मिथ की जगह टीम में डोमिनिक ड्रेक को शामिल किया गया।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक, डेवोन थॉमस, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

भारत व वेस्टइंडीज एक-एक की बराबरी पर

पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज एक-एक की बराबरी पर हैं। पहला मैच जहां भारत ने 68 रन से जीता था तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी। सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में सेंटकिट्स में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी और ये टीम 138 रन पर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह भारतीय बल्लेबाजों का पवेलियन भेजा था। वहीं दूसरी पारी में मेजबान टीम ने ब्रैंडन किंग की 68 रन की पारी के दम पर मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी कर ली थी।

क्या रोहित व सूर्यकुमार करेंगे ओपनिंग

दूसरे मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी और खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बात को स्वीकार किया था। हालांकि उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ की थी और कहा था कि उनके दम पर हम मैच को आखिरी ओवर तक खींच कर ले गए जो अच्छी बात है तो जाहिर है तीसरे मैच में भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत होगी। वैसे तीसरे मैच में भारतीय टीम में कोई बदलाव होगा इसकी संभावना तो कम ही लगती है, लेकिन ये ध्यान देने वाली बात होगी कि क्या रोहित शर्मा एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के साथ ही ओपनिंग करते हैं या उनकी जगह कोई और लेता है।