नई दिल्ली। । वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी 27 जुलाई से बारबाडोस में होने जा रहा है। इस बीच वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।
इस मैच से पहले ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर हो चुके है और वह भारत लौट आए हैं। बता दें कि वर्कलोड मैनेडमेंट, विश्व कप, आगामी घरेलू सत्र और कमजोर विंडीज टीम को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
IND vs WI ODI Series: वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे Mohammed Siraj, जानें वजह?
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कुल 7 विकेट चटकाए थे और वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी मोहम्मद शमी के टीम में होने से भारत को किसी तरह की टेंशन नहीं थी, लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे सीरीज से बाहर हो चुके है।
वह स्वदेश लौट चुके हैं। सिराज ने मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में इंडियन पेस अटैक को लीड कर शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया था। वह अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, आर अश्विन और नवदप सैनी क साथ वापस घर लौट आए हैं।
ये फैसला आगामी एशिया कप, विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि सिराज का वर्कलोड इन बड़े टूर्नामेंट के लिए कम हो सके। बता दें कि वनडे सीरीज में कप्तान रोहित के पास तेज गेंदबाजों के रूप में जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, हार्दिक पांड्या और मुकेश कुमार मौजूद है।
भारत का वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस।