Latest News खेल

IND vs ZIM 1st ODI Live Update: जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका, मारुमनी हुए 8 रन बनाकर आउट


नई दिल्ली,  3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की तरफ से तदिवानाशे मारुमनी और इनोसेंट काइया ने पारी की शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं।

जिम्बाब्वे को लगा शुरुआती झटका

टॉस हार कर जिम्बाब्वे की तरफ से तदिवानाशे मारुमनी और इनोसेंट काइया ने बल्लेबाजी की शुरुआत की लेकिन हमेशा की तरह दीपक चाहर ने पावरप्ले में टीम को पहली सफलता जल्द ही दिला दी। उन्होंने 4 रन के निजी स्कोर पर काइया को सैमसन के हाथों कैच कराया। जिम्बाब्वे को दूसरा झटका भी दीपक चाहर ने ही दिया। उन्होंने मारुमनी को 8 रन के स्कोर पर सैमसन के हाथों कैच कराया।

केएल राहुल के लिए यह बेहद खास मौका है क्योंकि वह बतौर कप्तान पहली बार जिम्बाब्वे का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपना वनडे डेब्यू इसी टीम के खिलाफ 2016 में किया था। एक तरफ जहां टीम इंडिया जहां अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही है तो वहीं जिम्बाब्वे ने हालिया कुछ महीनों में शानदार क्रिकेट खेली है। टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टी20 और वनडे में मात दी है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने जिम्बाब्वे की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।

ऐसे में केएल राहुल, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने की जिम्मेदारी है। खासतौर से शिखर धवन जोकि हालिया वेस्टइंडीज दौरे से यहां आए हैं क्योंकि केएल राहुल लंबे वक्त बाद इंजरी से वापस आ रहे हैं और उनके लिए यह आसान बिल्कुल नहीं होगा।

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन

तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाबा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारावा