Latest News खेल

IND vs ZIM 2nd ODI : जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी जारी, भारत ने जीता था टॉस


नई दिल्ली, । भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला जा रहा है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम में दीपक चाहर के स्थान पर शार्दूल ठाकुर को मौका मिला है। खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं। 

टीम इंडिया में एक जबकि जिम्बाब्वे में दो बदलाव

टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाली दीपक चाहर के स्थान पर शार्दूल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है।  जिम्बाब्वे की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। टीम में तनाका चिवांगा और ताकुदज़्वानाशे कैटानो को शामिल किया गया है।

पहले मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में डॉमिनेट किया था। जिम्बाब्वे पूरे मैच के दौरान कभी भी प्रभाव नहीं डाल पाई थी। हालांकि टीम का इनफॉर्म बल्लेबाज जरूर सस्ते में आउट हो गया था लेकिन इस मैच में सिंकदर रजा की कोशिश होगी कि वह अपने टीम को सीरीज में वापसी कराएं।

पिछले मैच में भारत एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी थी। शुभमन गिल और धवन की जोड़ी ने टीम को 10 विकेट से आसान जीत दिलाई थी। ऐसे में दूसरे मैच में भी बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है। टीम में भले बदलाव की संभावना कम हो लेकिन बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल(कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

इनोसेंट काइया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवांगा