Latest News खेल

IND W vs AUS W, 2nd T20I,: भारत ने पहले ही ओवर में खोया स्मृति मांधना का विकेट


  1. भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलने उतरी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. ऐसे में आज दोनों टीमें जीत के साथ खाता खोलना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों ने पिछले मैच की अपनी अंतिम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. भारत ने गुरुवार को तब 15.2 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बनाये थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने उस मैच में नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी.

तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण यह मैच रद्द कर दिया. जब बारिश से खेल रोका गया तो भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 15.2 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बना लिये थे. जेमिम रोड्रिग्स नाबाद 49 और ऋचा घोष 17 रन बनाकर खेल रही थीं. इसके बाद भारत की पारी को खत्म करके ऑस्ट्रेलिया को चेज के लिए पांच ओवर दिए गए. हालांकि बारिश तय समय में भी बंद नहीं हुई और मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच को सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर होगी