नई दिल्ली, । भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को हुए सीमा झड़प पर कांग्रेस नेता अनिल एंटनी ने भारतीय सैनिकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सीमा पर हुई झड़प का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। एंटनी ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों को राजनीतिक प्रतिष्ठानों और लोगों द्वारा अधिकतम समर्थन दिया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यह एक गंभीर मुद्दा है
एंटनी ने मुद्दे की गंभीरता पर भी जोर दिया और कहा, ‘यह एक गंभीर मुद्दा है। जी-20 में पीएम मोदी ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ चर्चा की और फिर यह हुआ। इससे पहले 2019 में भी ऐसा ही हुआ था। यह एक पैटर्न है। इस पर आत्ममंथन करने की जरूरत है।’
‘अपने सैनिकों पर हमें गर्व है’
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी तट पर मानव रहित ऊंचाइयों पर कब्जा करने की पीएलए की कोशिशों को संख्या में कम होने के बावजूद विफल करने वाले अपने सैनिकों पर हमें गर्व है। उन्हें इस मुद्दे का राजनीतिकरण किए बिना अधिकतम समर्थन देने की जरूरत है।’
‘हमारे जवानों ने डटकर किया मुकाबला’
अनिल एंटनी की यह टिप्पणी कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा इस मुद्दे पर ‘स्पष्टता’ की मांग की पृष्ठभूमि में आई है। उन्होंने कहा, ‘फिर से हमारे भारतीय सेना के जवानों को चीनियों ने उकसाया है। हमारे जवानों ने डटकर मुकाबला किया और उनमें से कुछ घायल भी हुए हैं।’
‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हम देश के साथ हैं’
एंटनी ने कहा, ‘हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश के साथ हैं और इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहेंगे, लेकिन मोदी सरकार को अप्रैल 2020 से चीनी अतिक्रमण और एलएसी के पास सभी बिंदुओं पर निर्माण के बारे में ईमानदार होना चाहिए। सरकार को संसद में इस मुद्दे पर चर्चा कर देश को भरोसे में लेने की जरूरत है।’ खरगे ने ट्वीट किया, ‘हम अपने सैनिकों की वीरता और बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।’
9 दिसंबर की घटना
बता दें, 9 दिसंबर 2022 को PLA ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में LAC पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया। अरुणाचल-पूर्व के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तपीर गाओ ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सैनिकों के साथ झड़प के दौरान कई चीनी सैनिक घायल हुए हैं।
चीनी सैनिकों को आईं अधिक चोटें
भारत और चीन के बीच 9 दिसंबर को एलएसी के साथ तवांग सेक्टर में नवीनतम सीमा झड़प की ओर इशारा करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, ‘मैंने सुना है कि भारतीय पक्ष में कुछ चोटों की सूचना मिली थी, लेकिन पीएलए को बहुत अधिक चोटें आईं।’ उन्होंने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की हरकत की निंदा करते हुए कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि मैकमोहन लाइन पर बार-बार होने वाली घटनाएं भारत और चीन के बीच संबंधों को खराब करती हैं।
सीमा पर भारतीय जवान एक इंच भी नहीं डिगेंगे
उन्होंने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से पीएलए के कृत्य की निंदा करता हूं। सीमा पर भारतीय जवान एक इंच भी नहीं डिगेंगे और चीन जितनी हरकत करेगा, हमारे जवान उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।’