Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

India-Indonesia: जयशंकर और मार्सुडी ने भारत-इंडोनेशिया के रणनीतिक रिश्तों की समीक्षा बैठक की


नई दिल्ली,। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो मार्सुडी ने शुक्रवार को रक्षा, सुरक्षा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों पर द्विपक्षीय सहयोग के साथ भारत-इंडोनेशिया के सातवें संयुक्त आयोग के बैठक का समापन किया। जयशंकर ने ट्वीट कर इस अहम बैठक की जानकारी दी। आर्थिक, व्यापार, विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और अंतरिक्ष के साथ पीपल टू पीपल संबंध को महत्वपूर्ण माना।

मार्सुडी ने गुरुवार को भारत और आसियान देशों की विदेश मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और विश्वास बनाए रखने के लिए यह बैठक अहम है। मार्सुडी ने दिल्ली के डायलाग इलेवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र के इतर भी सभी क्षेत्रों में मतभेदों और दूरियों को कम करके देशों के बीच मधुर संबंधों को बढ़ावा देने की जरूरत है।