News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

INDIA Meeting: महाराष्ट्र में INDI गठबंधन की अहम बैठक, संजय राउत ने कहा- ‘2-3 सीटों पर कुछ मतभेद..


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर INDI गठबंधन के बीच मंथन जारी है। दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली, पंजाब, बिहार, यूपी और महाराष्ट्र के लिए आम राय नहीं बन पाई है। इस बीच, आज महाराष्ट्र में सीटों के मुद्दे पर गठबंधन की  बैठक होने जा रही है।

सीट बंटवारे को लेकर बैठक

महाराष्ट्र में आयोजित विपक्षी गठबंधन की बैठक में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेता शामिल होंगे। सबसे पहले रविवार को बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई थी और इसके बाद दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ था।

‘सीट बंटवारे को लेकर लड़ाई नहीं’

इस बैठक को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “हमने महाराष्ट्र की सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आज यहां एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी को बुलाया गया है। महाराष्ट्र में सीटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है। 2-3 सीटों पर कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम इस पर चर्चा करेंगे।”

शाम 4 बजे शुरू होगी बैठक

महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर ये बैठक 4 बजे से दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकल वासनिक के घर पर होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोरात, अशोक चव्हाण और नाना पटोले शामिल होंगे। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से संजय राउत, एनसीपी की ओर से शरद पवार मीटिंग में आएंगे।