नई दिल्ली, । एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले ही दोनों देशों में माहौल बनना शुरू हो गया है। ऐसे में पूर्व पाक क्रिकेटर ने माइंड गेम खेला है। उन्होंने भारतीय टीम को कमजोर बताया और बाबर आजम की अगुवाई वाली पाक टीम को मजबूत करार दिया है।
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज का मानना है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीम इंडिया से ज्यादा मजबूत है। सरफराज का मनाना है कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप और उसके बाद वनडे विश्व कप के लिए अभी तक संगठित नहीं दिख रही। अभी तक टीम बिखरी हुई दिख रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उगला जहर
पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज ने शुक्रवार को लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “भारत की तुलना में पाकिस्तान के पास एशिया कप और विश्व कप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर टीम है। भारतीय टीम अभी भी इन प्रमुख आयोजनों के लिए अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाए हैं।”
भारतीय टीम को बताया अस्त-व्यस्त
सरफराज नवाज ने आगे कहा, “कप्तान बदल रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, कोई उचित संयोजन नहीं है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को विकसित करने के बजाय नष्ट किया जा रहा है।” आगे कहा, “जब आप घर पर खेलते हैं तो उनसे हमेशा सबसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं और यह अधिक दबाव बनाता है। भारत का प्लस प्वाइंट यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं।”
इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है। भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को आमने-सामने होंगे। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को दोनों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने 2011 में विश्व कप का आयोजन किया गया था, तो एमएस धोनी की टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।