भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर तीसरा व अंतिम वनडे खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर और एश्टन आगर की टीम में वापसी हुई है जबकि नाथन ऐलिस और कैमरन ग्रीन को टीम से बाहर किया गया है। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। आज जो टीम जीतेगी, वो वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी।
भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदार वापसी करके 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर की। भारतीय टीम की समस्या उसका टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम बना हुआ है। फैंस को उम्मीद है कि चेपॉक स्टेडियम पर भारतीय बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 145 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 81-54 की बढ़त बना रखी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपॉक स्टेडियम पर अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं। यहां दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन आगर, शॉन एबट, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा।
-
01:05 PM, 22 Mar 2023
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन आगर, शॉन एबट, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा।
-
01:04 PM, 22 Mar 2023
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
-
01:03 PM, 22 Mar 2023
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया में दो बदलाव, भारत ने नहीं किया परिवर्तन
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर और एश्टन आगर की टीम में वापसी हुई है जबकि नाथन ऐलिस और कैमरन ग्रीन को टीम से बाहर किया गया है। वहीं भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
-
01:00 PM, 22 Mar 2023
IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया बना टॉस का बॉस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
-
12:52 PM, 22 Mar 2023
आंकड़ों में कौन भारी?
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 145 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 81-54 की बढ़त बना रखी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपॉक स्टेडियम पर अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं। यहां दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं।
-
12:52 PM, 22 Mar 2023
अब तक कैसी बीती सीरीज
भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदार वापसी करके 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर की।
-
12:51 PM, 22 Mar 2023
चेपॉक स्टेडियम का नजारा
चेपॉक स्टेडियम में एकदम नया ड्रेसिंग रूम बनकर तैयार हुआ है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया।