Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Indian Railways ने दी जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों को राहत,


नई दिल्ली, । भारतीय रेलवे ने जनरल या बिना आरक्षण वाली टिकट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। रेलवे के द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए जनरल टिकट बुक करने के दायरे को बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दिया गया है। अभी तक यात्री रेलवे स्टेशन के करीब पांच किलोमीटर के दायरे में ही टिकट बुक कर सकते थे।

jagran

रेलवे की ओर से बताया गया कि गैर- उपनगरीय सेक्शन पर यूटीएस मोबाइल ऐप पर 5 किलोमीटर की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। अब यात्री रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में बिना आरक्षण वाली टिकट को बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही बताया गया कि उपनगरीय सेक्शन पर दो से पांच किलोमीटर की सीमा को बढ़ाकर अब 10 किलोमीटर तक कर दिया गया है।

jagran

रेलवे के इस निर्णय से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो जनरल टिकट पर यात्रा करना करते हैं। इससे टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ को कम करने वाले फैसले के रूप में भी देखा जा रहा है।

UTS App पर सुविधाएं

यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए यात्री जनरल टिकट बुक करने के साथ- साथ मासिक पास और प्लटफार्म टिकट की आसनी से बुकिंग कर सकते हैं। इसमें आप इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए लेनदेन कर सकते हैं।

jagran

UTS App पर कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुक?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर UTS ऐप डाउनलोड करें।
  • बुकिंग टिकट मेनू में क्लिक कर नॉर्मल बुकिंग का चयन करें।
  • फिर प्रस्थान स्टेशन का नाम और जाने वाले स्टेशन का नाम और टिकट का प्रकार यात्री, मेल या एक्सप्रेस का चयन करें।
  • पेपर और पेपरलेस में से टिकट का प्रकार चुनें, जिसे आप बुक करना चाहते हैं। फिर उसका चयन करें।
  • अंत में ऑनलाइन भुगतान करें।
  • इसके बाद आपको टिकट आपके यूटीएस ऐप पर दिखने लगेगा।