नई दिल्ली, । भारतीय रेल (Indian Railways) ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti) उत्सव के दौरान दक्षिणी राज्यों में 20 जनवरी, 2022 तक किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है। दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) की अधिसूचना के अनुसार, सिकंदराबाद, हैदराबाद, लिंगमपल्ली, और बेगमपेट रेलवे स्टेशनों तथा सिकंदराबाद डिवीजन के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में अस्थायी रूप से वृद्धि की गई है।
रेलवे ने कोरोनो वायरस (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए भीड़ के प्रवाह को नियंत्रित करने के उद्देश्य से किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। ज्यादातर स्टेशनों पर रेलवे ने किराया दोगुना कर दिया है जबकि सिकंदराबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत मूल कीमत से पांच गुना बढ़ा दी गई है। प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी हुई कीमतें 20 जनवरी, 2022 तक लागू रहेंगी।
किस रेलवे स्टेशन पर कितने का हुआ प्लेटफॉर्म टिकट?
सिकंदराबाद पर 50 रुपये, हैदराबाद पर 20 रुपये, वारंगल पर 20 रुपये, खम्मम पर 20 रुपये, लिंगमपल्ली पर 20 रुपये, काजीपेट पर 20 रुपये, महबूबाबाद पर 20 रुपये, रामागुंडम पर 20 रुपये, मंचिरयाल पर 20 रुपये, भद्राचलम रोड पर 20 रुपये, विकाराबाद पर 20 रुपये, तंदूर पर 20 रुपये, बीदर पर 20 रुपये, परलीवैजनाथ पर 20 रुपये और बेगमपेट पर भी 20 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट हो गया है।