इंदौर। : तुकोगंज पुलिस ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों का मोबाइल जब्त करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। पीड़िता का बयान भी पुलिस ने कोर्ट में दे दिया है।
गणेशधाम कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर तुकोगंज पुलिस ने गुरुवार को आरोपी प्रिंस सैयद, अरबाज, अफजल और शाहिद उर्फ सैयद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपिता का नौकरी के सिलसिले में पीड़िता से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया था।
नौकरी देने के नाम पर बुलाया
पीड़िता युवती को नौकरी चाहिए थी। उसने नौकरी की जरूरतों के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी की थी। करीब चार महीने पहले आरोपी अरबाज नाम के एक युवक को मैसेज आया और उसने बताया कि वह पैसे इधर-उधर करने का काम करता है।
प्रिंस और अफजल उसके दोस्त हैं जो विजयनगर में एडवाइजरी का काम करते हैं। उसने युवती से कहा कि वे उनके पास उसकी नौकरी लगवा देगा। युवती से मिलने के लिए 14 सितंबर को आरोपित अरबाज, प्रिंस, अफजल और सैयद ने रीगल चौराहा पर आये और समोसे में नशीला पदार्थ मिला दिया।
बेहोशी की हालत में बनाये संबंध
बेहोशी की हालत में युवती को आरोपित विजय नगर ले गया और दोनों ने बारी-बारी उसके साथ संभोग किया। पीड़िता के मुताबिक वह गर्भवती है। आरोपित प्रिंस ने कहा हिंदू लड़की से संबंध बनाने पर जन्नत नसीब होती है। इसके बाद प्रिंस और अफजल ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।