Latest News खेल

IndW vs AusW Final CWG 2022: आस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल जीतने पर महिला क्रिकेट टीम की नजर


नई दिल्ली, । IndW vs AusW Final CWG 2022: कामनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया और अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत रात 9.30 बजे से किया जाएगा। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर जबकि आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

भारतीय महिला टीम का एक मेडल पक्का

इसमें कोई शक नहीं है कि आस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है, लेकिन जिस तरह से भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया उससे उम्मीदें बढ़ जाती है। इंग्लैंड की टीम भी काफी मजबूत है, लेकिन भारत ने उसे हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। भारत ने अगर फाइनल में आस्ट्रेलिया को हरा दिया तो गोल्ड मेडल मिल जाएगा, लेकिन अगर  ऐसा नहीं हो सका तो महिला टीम को सिल्वर से संतोष करना होगा यानी एक मेडल तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है।

इस बार भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें ग्रुप ए में थी और भारत को अपने ग्रुप का पहला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना पड़ा था जिसमें उसे 3 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद भारत का दूसरा ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ था जिसमें टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी जबकि तीसरे ग्रुप मैच में भारत ने बारबाडोस को 100 रन से हराया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी और सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में पहुंची थी।

टीमें-

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया।

आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, एलिसे पेरी, निकोला केरी, अमांडा वेलिंगटन, एनाबेल सदरलैंड।