Latest News खेल

INDW Vs SAW : भारत को हरा द.अफ्रीका ने ली 2-0 की अजेय बढ़त


दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने यहां भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए, जिसे दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए लीजेली ली ने 45 गेंदों पर 11 चौके एक छक्के के सहारे 70 रन की पारी खेली. उनके अलावा लुरा वाल्वार्ट ने 39 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा कप्तान सुने लुस ने 20, एनी बोश ने दो मिगनोन डु प्रीज ने 10 रन बनाए. भारत की ओर से रोजश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल राधा यादव ने एक-एक विकेट चटकाए. इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए. भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों पर छह चौकों दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि ऋचा घोष 26 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 44 दीप्ति शर्मा आठ गेंदों पर एक चौके के सहारे सात रन बनाकर नाबाद रहीं.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नोनकुलुलेको मलाबा, शब्निम इस्माइल, नादिने डी क्र्लेक एने बोश ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना इस्माइल की गेंद पर आउट हो गईं. मंधाना ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाए. इसके बाद शेफाली ने हरलीन देओल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि मलाबा ने शेफाली को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत कर दिया. शेफाली के आउट होने के बाद हरलीन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं बोश की गेंद पर इस्माइल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गईं. हरलीन ने 31 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 31 रन बनाए.इसके बाद ऋचा घोष जेमिमा रॉड्रिग्वेज ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी की. लेकिन डी क्र्लेक ने रॉड्रिग्वेज को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया. जेमिमा ने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए. उन्होंने दो चौके लगाए.