Latest News खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

International yoga day 2022 पर योगा आसन करते नजर आए खिलाड़ी, मिताली से लेकर मयंक तक


नई दिल्ली, । योग को तन और मन को फिट रखने का सबसे अच्छा तरीका बताया जाता है। 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे के रूप में मनाया जाता है और भारत के हर कोने में चाहे वो खेल का मैदान हो या आफिस इस सभी बेहद गर्मजोशी से मनाते हैं। आज के इस खास मौके पर पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज से लेकर पुरुष टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल तक योगा करते नजर आए।

इंटरनेशनल योगा डे पर भारत के खिलाड़ियों ने अपने अपने घर पर या फिर जहां भी उनको सुविधा हुई योग आसन किया। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाली मिताली ने योगा करते हुए तस्वीर साझा की है।

भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी अपने योगा करते हुए तस्वीरें फैंस के साथ साझा की। उन्होंने योगा करते हुए तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा, योगा से ही होगा।

भारत को अंडर 19 विश्व कप में चैंपिनय बनाने वाले पूर्व क्रिकेटर उनमुक्त चंद ने भी योगा करते हुए तस्वीर साझा की है।

चैंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने भी आज के इस खास दिन पर अपने फैंस के साथ योगा करते हुए तस्वीर साझा की है।

ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने इंटरनेशनल योगा डे पर तमाम साथियों के साथ खुले मैदान में योगा करते हुए तस्वीर साझा की है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर है और वहीं जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इंटरनेशनल योगा डे पर टीम इंडिया भी अभ्यास करती नजर आई।