Latest News खेल

IPL 2021: मुंबई इंडियंस या केकेआर, प्लेऑफ में किसी जगह होगी पक्की


  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है. लीग स्टेज में अब सिर्फ चार ही मुकाबले खेले जाने हैं. मगर प्लेऑफ में चौथी टीम कौन होगी, ये अभी भी साफ नहीं है. इसकी वजह से इस लीग का रोमांच अपने चरम पर है. प्लेऑफ के लिए तीन टीमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने क्वालीफाई कर लिया है. चौथे पोजिशन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच जंग जारी है. केकेआर और मुंबई इंडियंस को अभी एक-एक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलने हैं.
  • केकेआर ने आईपीएल 2021 में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं. इनमें से उसने 6 में जीत दर्ज की है और सात मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है. 13 मैच खेलने के बाद कोलकाता के नाम 12 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +0.294 है.दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम एक दम आखिरी समय में फॉर्म में लौटी है. अपने पिछले मुकाबले में उसने राजस्थान रॉयल्स को धमाकेदार अंदाज में हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दावेदरी पेश कर दी. मुंबई और कोलकाता के अंक बराबर हैं, लेकिन केकेआर नेट रन रेट के मामले में रोहित की मुंबई इंडियंस से बेहतर स्थिति में है. मुंबई का रन-रेट -0.048 है, जिसकी वजह वो टॉप-फोर से बाहर हैकोलकाता के लिए समीकरण बहुत आसान है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीते और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करे. इस जीत के साथ उसके 14 अंक हो जाएंगे. साथ ही उसे बेहकर रन रेट का फायदा भी मिलेगा. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकआर का आखिरी मैच आसान नहीं होने वाला है.