Latest News खेल

IPL 2022: जीत के बाद डिकाक ने की टीम की तारीफ कहा इस तरह के मैच टीम का मनोबल बढ़ाती हैं


नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम को आखिरकार अपनी पहली जीत मिल ही गई। चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने 211 रनों का लक्ष्य हासिल कर चेन्नई को 6 विकेट से हराया। इस मैच में लखनऊ की तरफ से दो अर्धशतक लगे। पहला अर्धशतक ओपनर क्विंटन डिकाक के बल्ले से निकला तो दूसरा अर्धशतक एविन लुइस के बल्ले से, दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने इस बड़े लक्ष्य को हासिल किया।

मैच के बाद क्विंटन डिकाक ने कहा ने कहा कि एक टीम के तौर पर इस तरह का मैच जीतन मनोबल बढ़ाता है। उन्होंने कहा “यह अविश्वनीय था। इस तरह के नजदीकी मुकाबले जीतना टीम के मनोबल के लिए हमेशा अच्छा होता है। बड़ी जीत लडकों ने अच्छी बल्लेबाजी की। हम लड़े और लड़कर जीत हासिल की ये हमेशा खास होता है। दो-तीन ओवर के बाद हमें समझ आ गया था कि बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छी है। इस पिच पर बल्लेबाजी करने में आनंद आया। मैं खुद का शांत रख रहा था”

इस मैच में लखनऊ की तरफ से जीत के दो हीरो रहे पहले गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में केवल 24 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया तो वहीं बल्लेबाजी में एविन लुइस ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने 23 गेंदों पर 55 रन की नाबाद पारी खेली।

दूसरे मैच में भी युवा बल्लेबाज बदोनी ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 9 गेंदों पर 19 रन की पारी खेलकर लखनऊ की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने इस युवा बल्लेबाज की खूब तारीफ की और उन्हें 360 डिग्री प्लेयर बताया। राहुल ने बदोनी को लेकर कहा कि वे कोच विजय दहिया और गौतम गंभीर की खोज हैं। टीम का अगला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।