Latest News खेल

IPL 2022: कोहली के खराब फार्म को लेकर गांगुली ने दी प्रतिक्रिया,


नई दिल्ली, । वर्तमान में भारतीय क्रिकेट में जो सबसे बड़ी समस्या है जिसको लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है वो है विराट कोहली और रोहित शर्मा का फार्म। भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से दोनों का फार्म आइपीएल के इस सीजन में ठीक नहीं रहा है। कोहली के पिछले पांच इनिंग्स की बात करें तो उनके बल्ले से 1, 12, 0, 0, और 9 रन निकले हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद युवराज से लेकर सुनील गावस्कर तक कह चुके हैं कि उन्हें आराम करने की जरूरत है।

लेकिन अब इस बहस में बीसीसीआइ प्रमुख सौरव गांगुली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने केवल कोहली ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी अपनी बात कही है। एक अंग्रेजी चैनल पर बोलते हुए गांगुली ने कहा” वे महान खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वे फॉर्म में वापस आ जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही रन बनाना शुरू कर देंगे। मुझे नहीं पता कि विराट कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वह अपना फॉर्म फिर से हासिल करेंगे और कुछ अच्छे रन बनाएंगे। वह एक महान खिलाड़ी है”