नई दिल्ली, । देश में ओमिक्रोन द्वारा उत्पन्न खतरे के बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 2022 सीजन के संचालन की वैकल्पिक योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की सभी टीमों के मालिकों के साथ बैठक कर सकती है। भारत में हाल ही में ओमिक्रोन मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है और यह पता चला है कि बोर्ड अप्रैल/मई में देश भर में COVID से आने वाले स्वास्थ्य खतरों के बारे में काफी चिंतित है, क्योंकि उसी समय आइपीएल 2022 खेला जाना है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआइ फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ सभी परिदृश्यों पर चर्चा कर सकती है। हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई वापस जाने का विकल्प, निश्चित तौर पर अभी के लिए सिनेरियो से बाहर है। बीसीसीआइ इस लीग के आयोजन की योजना भारत में ही बना रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई में 2 अप्रैल को आइपीएल 2022 शुरू होने की संभावना है। बोर्ड का उद्देश्य है कि आइपीएल के मैचों को सामान्य रूप से घर पर आयोजित कराना है। अगर देश में COVID की स्थिति में कोई बुरा स्तर नहीं आता है तो फिर होम एंड अवे के आधार पर मैच खेले जाएंगे।
वहीं, अगर परिस्थितियां इसके लिए अनुमति नहीं देती हैं तो फिर बोर्ड को वैकल्पिक योजनाओं के बारे में सोचना होगा। आयोजक ये भी चाहते हैं कि अगर आइपीएल 2022 के समय हालात कोरोना के कारण ज्यादा खराब होते हैं तो फिर मुंबई और पुणे या फिर गुजरात के तीन शहर अहमदाबाद, बड़ौदा और राजकोट में टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के मालिक भी अपनी योजनाओं के बारे में बोर्ड को बता सकते हैं कि टूर्नामेंट का आयोजन कैसे किया जाए। आइपीएल 2021 को आधे सीजन के बाद कोरोना के मामलों के कारण रोकना पड़ा था और फिर इसके आधे सीजन को यूएई में आयोजित कराना पड़ा था।