नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में चेन्नई के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। आइपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले महेंद्र सिंह धौनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी और अब टीम नए कप्तान के नेतृत्व में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। टीम चार मैच खेल चुकी है लेकिन जीत का खाता अब तक नहीं खुला है। पहले मैच में धौनी की तरफ से अर्धशतकीय पारी ने टीम को भरोसा दिया लेकिन उसके बाद कुछ भी सही नहीं घटा। रुतुराज गायकवाड़ का फार्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बैंगलोर के खिलाफ मैच में उन पर टीम मैनेजमेंट यदि भरोसा दिखाती है तो ये उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है। इस मैच में टीम को हर क्षेत्र में अपना बेहतर देना होगा।
चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी- अब तक खेले गए मैचों में ये टीम की सबसे बड़ी समस्या रही है। रुतुराज गायकवाड़ जो पिछले सीजन में आरेंज कैप होल्डर थे उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। बावजूद इसके उनपर टीम मैनेजमेंट का भरोसा काबिले तारीफ है। दूसरी तरफ राबिन उथप्पा लगातार अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। टीम को इन दोनों से हर्षल पटेल की अनुपस्थिति में पावरप्ले में एक अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी।