नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं। ऐसे में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रायल चैलेंजर्स बैंगलौर के ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन कर लिया है। आरसीबी के फैंस इस बात के लिए काफी उत्सुक थे कि वे कब से कैंप से जुड़ रहे हैं, आखिरकार फैंस के लिए ये खबर भी आ गई। सोमवार को आरसीबी की तरफ से एक ट्विट कर इस बात की जानकारी दी गई। ट्विट में लिखा गया कि किंग कोहली पहुंच गए हैं।
आरसीबी की तरफ से उनके कुछ फोटो भी शेयर किए गए हैं, जिसमें वे अपने कमरे में स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली आरसीबी की टीम का तबसे हिस्सा हैं जब से आइपीएल की शुरुआत हुई थी। पिछले 8 सीजन से वो टीम का नेतृत्व भी कर रहे थे लेकिन वे अपने टीम को ट्राफी नहीं जीता पाए।
उनके आइपीएल करियर की बात करें तो 207 मैचों में उनके नाम 6,283 रन हैं, जो उन्होंने 129.54 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। आइपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है।