Latest News खेल

IPL 2022 : हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर होगी दिल्ली के सामने जीत दिलाने की जिम्मेदारी


नई दिल्ली, । ब्रेबोन स्टेडियम पर जब हैदराबाद की टीम दिल्ली के सामने उतरेगी तो वो अपने पिछले मुकाबलें की कमियों को दूर कर यहां जीत दर्ज करना चाहेगी। टीम लगातार 5 मुकाबले जीतकर लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार लय में है लेकिन पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए दिल्ली के खिलाफ मैच में टीम को अपनी उपयोगिता साबित करनी होगा।

हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी– कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा के रूप में टीम के पास एक बेहतरीन ओपनिंह जोड़ी है। अभिषेक शर्मा तो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन विलियमसन बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं। पिछले मैच की बात करें तो दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े थे। इस मैच में दोनों से टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की दरकार होगी क्योंकि दिल्ली की बल्लेबाजी ज्यादा प्रभावी नजर आ रही है।

हैदराबाद का मध्यक्रम– टीम की ताकत मध्यक्रम रही है। यही कारण है कि ओपनिंग न चल पाने के बावजूद टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्यक्रम में टीम के पास राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और युवा शशांक सिंह की बल्लेबाजी है जो लगातार मैच में रन कर रहे हैं। मार्करम और त्रिपाठी की जोड़ी ने तो कई मैच जीताए भी हैं।

हैदराबाद की गेंदबाजी– उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाफ अपनी रफ्तार से सबको अपना मुरीद बनाया था लेकिन चेन्नई के खिलाफ ने महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उनको इस मैच में नई रणनीति के साथ उतरना होगा। मलिक के अलावा अनुभनी भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिन की कमान जे. सुचित के पास है। युवा तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन ने भी अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है।