Post Views:
883
नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने आज शाम कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम होगी। दोनों टीमों की टक्कर का इंतजार हर किसी को है क्योंकि रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर कभी दोनों एक ही टीम का हिस्सा थे। पहले मैच में दिल्ली ने कोलकाता को मात दी थी और सीजन में स्कोर 2-0 करने के इरादे से टीम उतरेगी।
ओपनिंग जोड़ी धमाकेदार
दिल्ली की टीम के लिए अब तक डेविड वार्नर और पृथ्वी शा की जोड़ी ने धमाकेदार ओपनिंग की है। दोनों ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। वार्नर अब तक तीन लगातार फिफ्टी जड़ चुके हैं जबकि पृथ्वी ने दो अर्धशतक जमाया है। इस सीजन में इन्हीं दो बल्लेबाजों ने टीम की तरफ से हाफ सेंचुरी लगाई है।