Post Views:
597
नई दिल्ली आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक ठीक ठाक प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने आज शाम पंजाब किंग्स की टीम होगी। दोनों ही टीम को प्लेआफ में जगह बनाने के लिए यह अहम मुकाबला जीतना है। दिल्ली और पंजाब में कोई एक ही टीम इस जीत के बाद 16 अंकों तक पहुंचने की उम्मीद रख पाएगी। दोनों के पास इस वक्त 12 मुकाबले से 12 अंक हैं और इस मैच के बाद एक और मैच खेलने का मौका होगा।
दिल्ली की टीम इस मैच में के लिए कुछ बदलाव देखने मिल सकते हैं। कोविड की वजह से बाहर बैठने वाले विकेटकीपर टिम सेईफर्ट को एनरिक नार्खिया की जगह विदेशी खिलाड़ी से रिप्लेस किया जा सकता है। वहीं टाप आर्डर में कुछ खास नहीं कर पाने वाले केएस भरत की जगह पर रिपल पटेल को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। ये बदलाव टीम के संतुलन के बेहतर बना सकते हैं।