नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मैच में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात का सामना राजस्थान से होगा। एक तरफ जहां गुजरात की टीम को लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद हैदराबाद के हाथों हार मिली थी तो वहीं राजस्थान की टीम लखनऊ को हराकर यहां पहुंची है। टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद संतुलित नजर आ रहा है। जहां ओपनिंग में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं मध्यक्रम में संजू सैमसन, देवदत्त पाडिक्कल और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज हैं जो अच्छे से फिनिशर का रोल निभा रहे हैं। दूसरी तरफ गुजरात की टीम का ओपनर शुभमन गिल शानदार फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने बैक टू बैक अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं दूसरी तरफ राहुल तेवतिया के रूप में टीम के पास बेजोड़ फिनिशर उपलब्ध हैं। उन्होंने गुजरात को दो मैचों में रोमांचक जीत दिलाई है। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।
कब होगा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच ये मैच?
14 अप्रैल, गुरुवार को होगा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच ये मैच।
कहां खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच ये मैच?
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।