Latest News खेल

IPL 2022: IPL की दो नई टीमों की हुई घोषणा, अहमदाबाद और लखनऊ होगी नई टीम


  1. नई दिल्ली, । आइपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान कर दिया गया है। ये टीमें अहमदाबाद और लखनऊ की होंगी। इन दोनों टीमों के लिए सोमवार को नीलामी की गई जिसमें गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी ग्रुप) ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम ली तो वहीं इसके लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 5000 करोड़ से नीचे का फार्मूला वन के मालिक सीवीसी कैपिटल्स ने अहमदाबाद की टीम को 5600 करोड़ में ली। दैनिक जागरण को मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों टीमों के नामों की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी गई है। इससे पहले बीसीसीआइ ने छह शहरों के नाम शार्टलिस्ट किए थे जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुआहाटी, रांची और धर्मशाला शामिल थे।

आपको बता दें कि साल 2022 यानी आइपीएल के अगले सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी और दो टीमों के आ जाने के ये लीग और रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। अगले सीजन के लिए आइपीएल की नीलामी भी की जाएगी जिसमें पुरानी आठ फ्रेंचाइजी को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है जिसमें तीन भारतीय और दो विदेशी हो सकते हैं। अब ये फ्रेंचाइजियों पर निर्भर करता है कि वो किस तरह से खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं।