नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलने उतरेगी। हैदराबाद की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार मिली थी जबकि लखनऊ ने अब तक दो मैच में एक जीत और एक हार का सामना किया है। इस मैच में हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं लखनऊ अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश में रहेगी।
इस सीजन में पहली बार खेलने उतरी लखनऊ के टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है तो वहीं हैदराबाद को केन विलियमसन लीड कर रहे हैं। दोनों ही टीम के कप्तान के पास इस फार्मेट में कप्तानी का खासा अनुभव है। इस मैच से पहले चलिए जान लेते हैं इससे जुड़ी तमाम अहम बातें।
कब होगा सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच?
4 अप्रैल, सोमवार को होगा सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच।
कहां होगा सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।