Post Views:
640
नई दिल्ली,। कोलकाता के खिलाफ मैच में राजस्थान की तरफ से 17वें ओवर में जो कारनामा युजवेंद्र चहल ने किया उसे वो ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। एक ओवर के अंदर दो बार ऐसा मौका आया जब वे हैट्रिक ले सकते थे। पहली बार तो वे चूक गए लेकिन दूसरी बार उन्होंने श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट कर आइपीएल इतिहास की 21वीं हैट्रिक ले ली। उन्होंने इस ओवर में चार विकेट लिए और मैच को पूरी तरह से केकेआर से दूर कर दिया। हालांकि आइपीएल इतिहास में वे ऐसा करने वाले 19वें जबकि राजस्थान रायल्स के 5वें गेंदबाज हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में कौन सा गेंदबाज है?
यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे ये जानकर कि आइपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा का नाम हैं। उन्होंने अपने आइपीएल करियर में तीन बार ये कारनामा किया है। उन्होंने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक लिया था।
आइपीएल का पहला हैट्रिक भी भारतीय के नाम-
आइपीएल इतिहास के पहले हैट्रिक की बात करें तो यहां भी भारतीय गेंदबाज का दबदबा है। लक्ष्मीपती बालाजी पंजाब के खिलाफ पहली हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने आइपीएल के पहले सीजन में ये कारनामा किया था। इसी सीजन में अमित मिश्रा और मखाया एंटिनी ने भी हैट्रिक लिया था।