Latest News खेल

IPL 2022: मेगा आक्शन के शुरुआत में नहीं बिका था ये गेंदबाज,


नई दिल्ली, । कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपने आइपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर चार विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों से सजी पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 137 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस प्रदर्शन के दम पर इस सीजन में उनके नाम 8 विकेट हो गए हैं और वे पर्पल कैप की रेस में नंबर वन पर हैं। लेकिन उमेश के लिए ये सब इतना आसान नहीं होने वाला था। उन्हें मेगा आक्शन के पहले दिन किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन बाद में केकेआर की टीम ने उन्हें, उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में टीम से जोड़ लिया।

स सीजन में अब तक उन्होंने केवल 3 मैच खेले हैं और 8 विकटों के साथ नंबर वन पर हैं। उनके इस प्रदर्शन पर स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है “उमेश यादव को आक्शन के शुरुआत में नहीं चुना गया था और आज वे आइपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। खुद पर भरोसा रखें जब किसी को आप पर भरोसा न हो”

उन्होंने आइपीएल के पिछले दो सीजन में केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था। पिछला सीजन तो दिल्ली की टीम से खेलते हुए उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया था। लेकिन केकेआर के लिए ये गेंदबाज एक चैंपियन की तरह सामने आया है।