नई दिल्ली। आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करके हर किसी को चौंकाया। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने पर पंत ने अब चुप्पी तोड़ी हैं। पंत ने एक्स पर स्टार स्पोर्ट्स के एक पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था। स्टार स्पोर्ट्स की एक वीडियो में सुनील गावस्कर दिल्ली द्वारा अपने कप्तान को रिटेन ना करने के पीछे के कारण को समझा रहे थे।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जिन पर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में तगड़ी बोली लग सकती है। उन्होंने हाल ही में पुष्टि की है कि उन्होंने अपनी रिटेंशन फीस को लेकर फ्रेंचाइजी के साथ असहमति के कारण दिल्ली कैपिटल्स को नहीं छोड़ा है। पंत ने एक्स पर उस वक्त लिखा जब भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने संभवतः अपनी रिटेंशन फीस पर असहमति के कारण फ्रेंचाइजी छोड़ दी है। लेकिन, पंत ने पुष्टि की कि ऐसा नहीं है और गावस्कर को करेक्ट किया।
स्टार स्पोर्ट्स की वीडियो के जरिए सुनील गावस्कर ये बता रहे थे कि दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को क्यों रिटेन नहीं किया। इस दौरान उनकी वीडियो पर पंत ने लिखा कि एक बात मैं दावे से कह सकता हूं कि मेरे रिटेंशन का पैसों से कोई लेना-देना नहीं है।
पंत को रिटेन नहीं किए जाने पर सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स की वीडियो में कह रहे,
“मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को अपनी टीम में वापस लाना चाहिए। कभी-कभी जब किसी खिलाड़ी को रिटेन किया जाना होता है तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस के बारे में बात होती है। जैसा कि आपने देखा कुछ खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया, उन्हें नंबर-1 रिटेंशन फीस से ज्यादा पैसे मिले। इसलिए मुझे लगता है कि शायद वहां (पंत और दिल्ली ) के बीच कुछ असहमति थी, लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली की टीम पंत को वापस लाना चाहेगी, क्योंकि उन्हें कप्तान की जरूरत है।”
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने किस-किस को किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.5 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया, जबकि दक्षिण अफ्रीकी स्टार ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अनकैप्ड विकेटकीपर को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।