आकलैंड। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने आइसोलेशन और क्वारंटाइन से दूर और घर पर रहने के लिए इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने खेल में सुधार करना चाहते हैं, ताकि वह कीवी टीम के लिए सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। जैमीसन पिछले साल आइपीएल नीलामी में दूसरी सबसे महंगे खिलाड़ी थे। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 15 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च करके अपने साथ जोड़ा था।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार जैमीसन ने कहा, ‘ आइपीएल न खेलने के फैसले के पीछे कई कारण हैं। सबसे पहले, पिछले 12 महीनों में आइसोलेशन और क्वारंटाइन में रहने की चुनौतियां रही हैं। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं अगले 12 महीनों का कार्यक्रम को देखूं और छह से आठ सप्ताह घर पर बिता सकूं। लंबे कद के आलराउंडर ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में डेब्यू किया और उसके बाद से 12 टेस्ट, पांच एकदिवसीय और आठ टी 20 खेले।’
जैमीसन ने आगे कहा, ‘दूसरी बात यह थी कि पिछले 12-24 महीनों को देखकर मुझे समझ में आया है कि अभी मैं युवा हूं और केवल दो साल का मेरा करियर है ऐसे में मैं अपने खेल पर काम करने के लिए समय चाहता हूं। मैं वास्तव में ऐसा महसूस नहीं कर रहा हूं कि मैं जहां होना चाहता था वहां पहुंच गया हूं। अगर मैं तीनों प्रारूपों में आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड के अच्छा करना चाहता हूं, तो मुझे वास्तव में अपने खेल पर काम करने में समय बिताने की जरूरत है।’ 27 वर्षीय ने कहा कि आइपीएल को छोड़ना फैसला काफी कठिन था और उन्हें भविष्य में इसका हिस्सा बनने की उम्मीद है।