Latest News खेल

IPL: सुरेश रैना समेत यूपी के इन तीन सितारों पर लखनऊ टीम की नीलामी में रहेगी नजर


नई दिल्ली, । आइपीएल-2022 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। नीलामी सूची में बड़ी संख्या में यूपी के खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनका अधिकतम बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। पूरी उम्मीद है कि नीलामी में लखनऊ की आइपीएल टीम सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव के अलावा अन्य 23 खिलाड़ियों में से कुछ का भाग्योदय कर सकती है।

सुरेश रैना का रहा है शानदार प्रदर्शन

सूची में शामिल यूपी के दिग्गज खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सुरेश रैना का नाम सबसे पहले आता है। रैना लंबे समय तक एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा रहे। सीएसके ने चार बार आइपीएल का खिताब भी जीता है। हालांकि, खराब फार्म के कारण पिछले सीजन के अंतिम मैच से रैना प्लेइंग-11 से बाहर हो गए थे। मौजूदा सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया है। उन्होंने लगातार कई सीजन तक आइपीएल में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ओवरआल टी-20 की 319 पारियों में 8654 रन बनाए हैं। चार शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा इस आफ स्पिनर ने 54 विकेट भी झटके हैं।