दुबई। दक्षिण-पूर्वी ईरान के एक पुलिस स्टेशन पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी एक सरकारी टीवी ने शुक्रवार को दी है।
कई पुलिस अधिकारी और सैनिकों की मौत
सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर अली रेजा मरहेमाती ने कहा कि तेहरान से लगभग 1,400 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में रस्क शहर में देर रात 2 बजे हुए हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कई अन्य सैनिक मारे गए।
जैश-अल-अदल को ठहराया जिम्मेदार
अधिकारी ने कहा कि इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलीबारी करते हुए कई हमलावरों को मार गिराया। स्टेट टीवी ने इस हमले के लिए अलगाववादी समूह जैश-अल-अदल को जिम्मेदार ठहराया है।
2019 में, जैश अल-अदल ने एक बस पर आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड बल के 27 सदस्य मारे गए थे। हाल के महीनों में, सुन्नी बहुल क्षेत्र में आतंकवादियों और छोटे अलगाववादी समूहों ने सरकार के खिलाफ निम्न-स्तरीय विद्रोह के जताते हुए कई पुलिस स्टेशनों पर हमला किया है।