Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

IRMS 2023: यूपीएससी कराएगा इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस भर्ती परीक्षा, यहां चेक करें फुल अपडेट


एजुकेशन डेस्क। IRMS 2023: इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (Indian Railway Management Service, IRMS 2023 ) का आयोजन अब यूपीएससी करेगा। आईआरएमएस के लिए भर्ती संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। रेलवे इसके लिए अलग से परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। रेल मंत्रालय ने यूपीएससी और डीओपीटी के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है। आईआरएमएस परीक्षा दो चरण में होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों को एक प्रारंभिक परीक्षा देनी होगा। यह यूपीएससी द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा होगी। इसमें सफल सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू में शामिल होना होगा।

वहीं, इस साल यानी कि 2023 के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी हो चुके हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बीते दिन ही यानी कि 1 फरवरी, 2023 को सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।