सूत्रों ने जानकारी दी है कि 2018 में इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ही से इस वार्ता की शुरुआत हो गई थी. 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) और भारतीय एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के बीच वार्ता रुक गई थी. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात थे. कुछ महीने में दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि इस सीक्रेट या गुप्त वार्ता को जारी रखा जाए. दोनों देशों के नेता बड़ी जंग के हालात के खतरे को कम करना चाहते थे.
हालांकि बातचीत में शामिल अफसर सेवा से रिटायर हो गए. इसके बाद नए प्रतिनिधियों को इस वार्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई. न्यूज18 सुरक्षा के लिहाज से उनके नाम उजागर नहीं करेगा. भारतीय अफसर ने इस पर बयान देने के लिए किए गए संपर्क पर प्रतिक्रिया नहीं दी.भारत और पाकिस्तान के बीच यह सीक्रेट वार्ता का खुलासा उस समय हुआ है जब कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 25 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर तक पहुंचने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने दोनों देशों के बीच बातचीत को बढ़ाने में मदद की. इस पूरी प्रक्रिया से संबंद्ध सूत्र ने न्यूज18 को बताया, ‘कई देश भारत-पाकिस्तान के बीच शांति को बढ़ावा देना चाह रहे थे. लेकिन यह पूरी प्रक्रिया दोनों देशों के बीच ही हुई है. इसमें किसी भी तीसरे देश का हाथ नहीं है.’
जनरल बाजवा ने अक्टूबर 2018 में लंदन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल निकोलसन कार्टर और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर मार्क सेडविल से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने किसी भी गलतफहमी के कारण परमाणु संपन्न भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न होने वाले किसी भी खतरे को कम करने के संबंध में विचार किया.
उस महीने के अंत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत से संपर्क किया. उसकी ओर से कहा गया कि वह पाकिस्तान आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ की ओर से बातचीत के लिए प्राधिकृत किए गए हैं. इंटेलीजेंस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस पहले संपर्क के बाद आईएसआई और रॉ के अफसर कम से कम तीन बार मिले और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
सिद्दिका के अनुसार उस समय सिर्फ ब्रिटेन ही एक ऐसा पश्चिमी देश था, जो पाकिस्तान के साथ जुड़ाव को लेकर गंभीर था. जनरल बाजवा के भी ब्रिटेन से निजी रिश्ते हैं. उनकी बहू आसमा बाजवा वहीं रहती हैं. उनके भाई तारिक बाजवा और जावेद बाजवा भी वहीं रहते हैं.
दिल्ली में कुछ लोगों का मानना था कि सीक्रेट वार्ता प्रगति करेगी. भले ही उसे पाकिस्तान की सेना का सीधे तौर पर समर्थन प्राप्त था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए थे. यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी नवाज शरीफ की पोती की शादी में शामिल होने के लिए दिसंबर 2015 में अचानक लाहौर भी गए थे.
2016 की शुरुआत में आतंकवादियों ने पठानकोट में भारतीय वायुसेना के ठिकाने को निशाना बनाया था. पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इसके दोषियों जैश-ए-मुहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने के वादों को पूरा करने में असमर्थ साबित हुए. उस साल के बाद भारत ने उरी आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. और एलओसी के पार जाकर आतंकियों को निशाना बनाना.
2017 के आखिर में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट-जनरल नासिर खान जांजुआ ने बैंकॉक में भारतीय एनएसए अजित डोभाल से गुप्त रूप से मुलाकात की ताकि बिगड़ते रिश्तों को सुधारा जा सके. लेकिन यह प्रयास विफल रहा था.
2019 में पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद खैबर-पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना ने हमले किए. इसके बाद लंदन में हो रही बातचीत समाप्ति की ओर आ गई. एक खुफिया अधिकारी ने कहा, ‘वहां बातचीत जारी रखने के लिए कोई बिंदु नहीं था.’