News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Israel-Hamas War: घायल और कैंसर पीड़ित फलस्तीनी बच्चों का इलाज करेगी UAE सरकार


अबू धाबी (UAE)। इजरायल-हमास युद्ध में घायल हुए बच्चों और उनके परिवारों को लेकर पहला विमान संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा। बता दें कि UAE ने एक हजार फलस्तीनी बच्चों के इलाज के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 15 लोगों को लेकर पहला विमान UAE पहुंचा है। जिसमें छोटे बच्चे और उनके माता-पता शामिल हैं।

घायल और बीमार बच्चों का होगा इलाज

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निर्देश पर इस अभियान को शुरू किया गया है। इसके तहत संयुक्त अरब अमीरात के अस्पतालों में गाजा पट्टी से आने वाले बच्चों का इलाज किया जाएगा।

अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा पहला विमान

इस अभियान के तहत शनिवार को पहला विमान अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस विमान में वो बच्चे सवार थे, जो युद्ध के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए हैं या फिर उनमें कैंसर रोगी शामिल हैं।

 

क्या बोले विदेश स्वास्थ्य मामलों के सहायक मंत्री

विदेश स्वास्थ्य मामलों के सहायक मंत्री महा बराकत ने कहा कि सभी घायलों को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, व्यापक देखभाल के साथ-साथ विशेष सेवाएं प्रदान की जा सकें और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सुरक्षित वापसी से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएं।

 

विदेश स्वास्थ्य मामलों के सहायक मंत्री ने बताया कि इजरायल-हमास युद्ध के बाद से यूएई ने गाजा पट्टी को तत्काल मानवीय सहायता और आपूर्ति प्रदान की है। इस संबंध में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मानवीय सहायता पैकेज आवंटित करने का निर्देश जारी किया था।