Latest News खेल

Italian Open: नडाल ने शानदार वापसी के साथ क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, जोकोविच अगले दौर में


  • स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) प्री क्वार्टर फाइनल के अपने-अपने मुकाबले जीत गुरुवार को इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं महिला वर्ग में नंबर-1 एशले बार्टी (Asleigh Barty) ने गुरुवार को इटालियन ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए वेरोनिका कुडरमेतोवा को 6-3, 6-3 से हराया. अब उनका सामना कोको गॉफ से होगा, जिन्होंने पिछले हफ्ते की मैड्रिड ओपन (Madrid Open) चैंपियन आर्यना सबलेंका को 7-5, 6-3 से हराय. सीजन की 27वीं जीत हासिल करने में एशले को एक घंटा 21 मिनट का समय लगा.

अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल में, जेलेना ओस्टापेंको ने एंजेलिक केर्बर को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया जबकि करोलिना प्लिस्कोवा ने वेरा ज्वोनारेवा को 7-5, 6-3 से हराया. एशले ने यहां सेंटर कोर्ट पर अपना पहला मैच खेलने के बाद मीडिया से कहा, मुझे लगता है कि एक बार जब मैं वहां पहुंच तो मेरे मुंबह से ‘वाह’ निकलने वाला था. बहुत प्रभावशाली कोर्ट है. इससे तालमेल बनाने थोड़ा समय लगा. एक अन्य मैच में, इगा स्विएटेक ने दो मैच अंक बचाकर बारबोरा क्रेजसिकोवा को 3-6, 7-6(5), 7-5 से हराया. यह मैच दो घंटे 50 मिनट में चला. इगा सीजन के अपने दूसरे क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.

नडाल और जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

नडाल ने 13वीं सीड डेनिस शापोवालोव को साढ़े तीन घंटे तक चले मुकाबले में 3-6, 6-4, 7-6(3) से हराया और अंतिम-8 में प्रवेश किया. नौ बार के विजेता नडाल पहले सेट में पिछड़ गए थे लेकिन अगले दोनों सेटों में उन्होंने वापसी की और जीत हासिल की. नडाल 16वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.