Latest News नयी दिल्ली

J-K: कश्मीर में 5 आतंकी ढेर, 2 एके राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद


नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग और शोपियां (Anantnag and Shopian) में सुरक्षाबलों के साथ हुई 2 मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और अल-बदर के 5 आतंकवादी मारे गए। तौसीफ अहमद भट और आमिर हुसैन गनी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में स्थित सेमथान में तब मुठभेड़ में मारे गए जब उन्होंने आत्मसमर्पण करने से इन्कार कर दिया और तलाशी अभियान चला रहे सुरक्षा बलों के दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। मारे गए दोनों आतंकवादी बिजबेहरा इलाके से थे और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। दोनों कई आतंकी अपराधों में वांछित थे। वे प्रांतीय सेना के जवान मोहम्मद सलीम अखून की गोरीवन बिजबेहारा स्थित उनके घर के पास की गई हत्या में शामिल थे।

राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद
इन मारे गए आतंकियों में से एक 14 साल का लड़का था जो हाल ही में आतंकवाद में शामिल हुआ था। वहीं मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल भी हो गए हैं। अन्य आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद गनई और फैजल गुलजार गनई के रूप में हुई है। दोनों चित्रग्राम कलां के निवासी थे। मारे गए तीसरे आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटनास्थल से 2 ए.के. राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि सेना के जवान की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को 2 दिन के भीतर बिजबेहरा मुठभेड़ में मार गिराया गया।

शोपियां जिले के मुख्य शहर में भी मारें गए थे आतंकी
हाल ही में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मुख्य शहर के जान मोहल्ले में सुरक्षा बलों ने दो मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख इम्तियाज अहमद शाह समेत सात आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,’शोपियां में हुई मुठभेड़ में पांच जबकि पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नौबाग में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।