Latest News पंजाब राष्ट्रीय

Jalandhar : रात दो बजे आबादपुरा में जुआ खेलते 8 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे,


 जालंधर। दीवाली के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में जुआरी भी सक्रिय हो गए हैं। वीरवार रात करीब दो बजे सीआईए स्टाफ की पुलिस ने आबादपुरा में छापामारी करके 8 लोगों को दबोचा है। ये सभी एक घर में बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी आठ लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। 

सीआईए प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आबादपुरा निवासी अश्विनी कुमार के घर जुआ चल रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर वहां पर छापामारी की। मौके से सभी आठ लोगों को गिरफ्तार करके उनसे हजारों रुपये की नकदी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बस्ती दानिशमंदा निवासी अर्श थापर, हरदीप कुमार, उजाला नगर निवासी मनिंदर सिंह, सुराजगंज निवासी अमित कुमार, मखदूमपुरा निवासी सुशील कुमार, न्यू सुराज गंज निवासी संजीव कुमार, आबादपुरा निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से कई लोगों पर पहले भी कई गैंबलिंग एक्ट के मामले दर्ज हैं।

टीम बनाकर फिल्मी अंदाज में की रेड

सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने एएसआई तरसेम लाल के साथ टीम का गठन किया और फिल्मी अंदाज की तरह ट्रैप लगाकर 8 जुआरियों को पकड़ा। इससे पहले भी अशोक कुमार शहर के नामी होटलों पर चल रहे जुए का पर्दाफाश कर चुके हैं।

आरोपितों को छुड़वाने पहुंचे छुटभैया नेता, निकले खाली हाथ

जुआरियों के पकड़े जाने के बाद शहर के कई छूट भैया नेता सीआईए स्टाफ में पहुंचे। आरोपितों को छुड़वाने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, जिसके बाद सभी खाली हाथ लौटे। इससे पहले भी जब भी पुलिस जुआरियों पर कार्रवाई करती है, कई राजनीतिक दलों के नेता उन्हें छुड़ाने पुलिस के पास पहुंचते दिखे हैं।