श्रीनगर। जम्मू संभाग में आतंकी हमलों के बाद संदिग्धों छवि वाले लोगों से पूछताछ नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को रास नहीं आई। उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार सही मायनों में आतंकी हिंसा को समाप्त करना चाहती है तो स्थानीय लोगों को तंग न करे।
उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि अगर आपके पास एकमात्र औजार हथौड़ा है तो फिर सबकुछ कील जैसा ही दिखता है। उन्होंने प्रदेश प्रशासन केवल लोगों को गिरफ्तार करना, हिरासत में लेना और परेशान करना जानता है। वे बार-बार वही गलतियां करते हैं और फिर भी कुछ परिणाम की उम्मीद करते हैं।
लोगों को हिरासत में न लें- उमर
आतंकवाद की समाप्ति के लिए आपको स्थानीय लोगों को नाराज करने या उन्हें अलग-थलग करने के बजाय अपने साथ रखना है, उन्हें अपने से दूर करने की कोई जरूरत नहीं है। नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने यह प्रतिक्रिया नेशनल कान्फ्रेंस के एक्स हैंडल पर पाटी द्वारा जारी एक पोस्ट पर व्यक्त की है।
नेशनल कान्फ्रेंस ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि जम्मू में कुछ दिनों में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर चिनाब घाटी और पीर पंजाल क्षेत्र में आम लोगों को परेशान, हिरासत में और गिरफ्तार किया जा रहा है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। इसमे आगे लिखा हुआ है कि नेका ने हमेशा शांति के लिए चरमपंथी ताकतों के खिलाफ खड़ी रही है।