Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Jammu Kashmir मतगणना के बीच रवींद्र रैना ने छोड़ा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद नौशेरा से मिली करारी शिकस्त


 जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती की शुरू हो चुकी है। प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम से जुड़े हर अपडेट पाने के लिए जुड़े जागरण डॉट काम के साथ…

Jammu & Kashmir vidhan sabha Election result live: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना के लिए काउटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शुरुआती रुझानों में नेकां-कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है।

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पांच विधायकों को नामित करेंगे। 5 विधायकों के नामित होने पर यह संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।

तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस-नेकां, पीडीपी सहित कई राजनीतिक दलों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। आज निर्णय हो जाएगा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी। हालांकि एग्जिट पोल की मानें तो नेकां-कांग्रेस के गठबंधन को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है।

8 Oct 20243:52:51 PM

LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: हार के रवींद्र रैना ने छोड़ा भाजपा अध्यक्ष का पद

नौशेरा विधानसभा सीट पर भारी हार का सामना करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

8 Oct 20243:48:02 PM

LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: भाजपा को नौशहरा से झटका, प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना हारे

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा को नौशहरा विधानसभा क्षेत्र से भारी झटका लगा है। यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नेकां के सुरेंद्र चौधरी से 7819 मतों से हार गए हैं।

8 Oct 20243:11:50 PM

LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: नतीजों के बीच महबूबा मुफ्ती का आया बयान

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा जनादेश पूरी तरह से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के हक में है। उन्होंने कहा बेशक पीडीपी चुनाव हार गई है लेकिन हम राजनीति में आप्रसांगिक नहीं हुए हैं, हमारे विधायक विपक्ष में बैठेंगे और जनहित के मुद्दों को उठाएंगे।

8 Oct 20242:18:35 PM

LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: पुलवामा से पीडीपी उम्मीदवार रहमान पारा ने दर्ज की जीत

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की युवा इकाई के प्रधान वहीद उर रहमान पारा ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की।

8 Oct 20241:58:04 PM

उमर बनेंगे मुख्यमंत्री: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।

8 Oct 20241:37:30 PM

बिलावर से सतीश शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार को 21 हजार वोटों के अंतर से हराया

बिलावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश शर्मा ने 21050 वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. मनोहर लाल शर्मा को हराकर जीते है।

8 Oct 20241:23:50 PM

जम्मू-कश्मीर में चली झाड़ू, डोडा से आप उम्मीदवार ने दर्ज की जीत

डोडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मालिक ने जीत दर्ज की है।

8 Oct 20241:19:04 PM

LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: चाचा-भतीजा दोनों हारे

पट्टन में इमरान रजा अंसारी और जडीबल में उनके चाचा आबिद अंसारी को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन दोनों ही नेशनल कान्फ्रेंस से हार गए।

8 Oct 20241:15:40 PM

LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: विजय शर्मा ने राकेश चौधरी को हराया

हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एडवोकेट विजय शर्मा 8452 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार राकेश चौधरी को हराया।

8 Oct 20241:13:51 PM

एनसी के मुश्ताक ने अपनी पार्टी के चेयरमैन अल्ताफ बुखारी को हराया

नेशनल कान्फ्रेंस के मुश्ताक गुरू ने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को हराया।

8 Oct 20241:05:34 PM

LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: सज्जाद गनी लोन को एक और झटका

पीपुल्स कान्फ्रेंस के महासचिव मौलवी इमरान रजा अंसारी को पट्टन में नेशनल कान्फ्रेंस के रियाज बेदार ने हराया

8 Oct 20241:00:42 PM

नजीर अहमद चौथी बार तो मुबारक गुल छठी बार बने विधायक

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद गुरेजी लगातार चौथी बार गुरेज से चुनाव जीते हैं जबकि मुबारक गुल ने ईदगाह, श्रीनगर से छवीं बार विधायक चुने गए है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीमा फिरदौस श्रीनगर के हब्बाकदल से लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं।

8 Oct 202412:35:43 PM

Jammu Kashmir election results 2024 LIVE: उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।

8 Oct 202412:34:31 PM

LIVE Jammu Kashmir Chunav result 2024: हजरतबल से नेकां के सलमान सागर जीते

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सलमान सागर ने श्रीनगर के हजरबल विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की।

8 Oct 202411:54:08 AM

Jammu Kashmir vidhan sabha chunav result live: उधमपुर की 3 सीटों पर भाजपा के जीत के आसार

उधमपुर जिला की चार विधानसभा में से तीन विधानसभाओं में भाजपा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। जबकि उधमपुर पूर्व सीट पर भाजपा प्रत्याशी आर एस पठनीय और आजाद उम्मीदवार पवन खजुरिया के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है। रामनगर में पवन खजुरिया 1200 से अधिक कुछ वोट से आगे चल रहे हैं।

8 Oct 202411:44:19 AM

Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: इल्तिजा मुफ्ती ने कहा- लोगों का फैसला स्वीकार

श्रीगुफवारा-बिजबेहारा सीट से पीडीपी की उम्मीदवार इल्जिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। वह श्रीगुफवारा-बिजबेहारा में पीछे चल रही हैं।

8 Oct 202411:19:03 AM

JK Chunav Update: रविंदर रैना 9 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना चौथे राउंड की गिनती के बाद नौशेरा से 9661 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।