Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Jammu Kashmir Election: अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, शोपियां से ओवैस खान पर खेला दांव


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। अपनी पार्टी के महासचिव रफी अहमद मीर पहलगाम से और एडवोकेट ओवैस खान शोपियां से चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के संसदीय मामलों की समिति के अध्यक्ष मोहम्मद दिलावर मीर ने बताया कि पार्टी प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी के निर्देशानुसार सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद ही यह सूची तैयार की गई है।

इन लोगों को बनाया उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि पहलगाम से रफी अहमद मीर, शोपियां से एडवोकेट ओवैस खान, अनंतनाग से हिलाल अहमद शाह, बिजबिहाड़ा से तारिक शाह वीरी, दमहाल हांजीपोरा से अब्दुल मजीद पडर, देवसरसे रियाज अहमद बट , जैनपोरा से गुलाम हसन वानी और पांपोर से मीर अल्ताफ को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। अन्य सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा अगले एक दो दिन में कर दी जाएगी।

अपनी पार्टी ने जारी किया मेनिफेस्टो

जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने आगामी विधानसभा के लिए मेनिफेस्टो भी जारी किया है। घोषणा पत्र में लोगों को 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 371 को लागू कराने, रोजगार व जमीन पर स्थानीय नागरिकों के अधिकार को सुनिश्चित बनाने का वादा किया गया है।

घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे

  • विधान परिषद की बहाली
  • सभी सरकारी विभागों में कार्यरत आकस्मिक संविदात्मक और दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने
  • दिव्यांग, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को पांच हजार रुपये प्रति माह करना
  • पत्थरबाजी और अलगाववादी गतिविधियों के आरोप में पहली बार पकड़े गए युवाओं के लिए आम माफी
  • विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं की कश्मीर वापसी