Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती को किया गया नजरबंद, साधा निशाना


  • जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party- पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि प्रशासन ने उन्हें बताया कि कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने लिखा कि भारत सरकार अफगानी लोगों के अधिकारों के लिए चिंता व्यक्त करती है, लेकिन जानबूझकर इन्हीं अधिकारों से कश्मीरियों को वंचित करती है। मुझे आज नजरबंद किया गया है क्योंकि प्रशासन के अनुसार कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है। यह सामान्य स्थिति बताने के उनके दावों की पोल खोलता है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, महबूबा मुफ्ती को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। मुफ्ती की नजरबंदी पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मृत्यु के बाद 01 सितंबर को क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। 5 सितंबर को महबूबा मुफ्ती ने अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि कश्मीर को खुली जेल में बदलने के बाद, अब मृतकों को भी नहीं बख्शा गया है। एक परिवार को शोक करने और उनकी इच्छा के अनुसार अंतिम विदाई देने की अनुमति नहीं है। यूएपीए के तहत गिलानी साहब के परिवार को बुक करना भारत सरकार की गहरी जड़ें और क्रूरता को दर्शाता है। यह नए भारत का नया कश्मीर है।