Post Views:
667
जम्मू, : ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद विवादित ट्वीट करने वाले कश्मीरी टीवी डिबेटर वकार भट्टी को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भट्टी को जम्मू पुलिस ने बारामूला के टंगमर्ग इलाके से उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वकार भट्टी अकसर टीवी चैनल पर बैठकर देश विरोधी व सेना विरोधी बयान देकर सूर्खियाें में रहने का प्रयास करता रहता है।वहीं ज्ञानवापी मस्जिद से शिवलिंग मिलने के बाद भट्टी ने विवादित ट्वीट किया था जिसके बाद उसकी कड़ी आलोचना शुरू हो गई थी। उसके ट्वीट पर लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट की थी।