Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

Jawan OTT Release: जवान के बिके ओटीटी राइट्स, इतने सौ करोड़ में हुई डील,


नई दिल्ली, । Shah Rukh Khan Film Jawan OTT Release: शाह रुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज 6 दिनों में धूम मचा दी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस बीच अब जवान के ओटीटी राइट्स को लेकर जानकारी सामने आई है। शाह रुख खान की फिल्म ने यहां भी कई सौ करोड़ की डील की है।

शाह रुख खान ने 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद 2023 में ग्रैंड कमबैक किया है। जनवरी में आई उनकी पठान ने छप्परफाड़ बिजनेस किया था। उनकी दूसरी फिल्म जवान भी बॉक्स ऑफिस पर कहर ढहा रही है। अब फिल्म का ओटीटी डील होश उड़ा देने वाला है।

किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज ?

थिएटर्स में जवान शुरू होने से पहले स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स का नाम आता है। इससे ये बात तो साफ हो गई है कि जवान जब भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तो नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम की जाएगी यानी मेकर्स ने जवान की रिलीज से पहले ही इसके ओटीटी राइट्स की डील फाइनल कर ली थी।

कितने करोड़ में हुई डील ?

जवान के ओटीटी राइट्स में शामिल रकम की बात करें तो फ्री प्रेस जॉरनल की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने इसके लिए मोटी रकम वसूली है। जवान के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को 250 करोड़ में फिल्म के राइट्स बेचे हैं। हालांकि, जवान के मेकर्स की तरफ से अभी कोई पुष्टी नहीं की गई है।

जवान का बॉक्स ऑफिस पर तांडव

जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारत में 350 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने इतनी कमाई रिलीज के महज 6 दिनों में कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर नजर डाले तो ये और भी चौंका देने वाला है।

तोड़े कई रिकॉर्ड्स

जावन ने दुनियाभर में अब तक लगभग 600 करोड़ कमा लिए है और बिना रुके आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है। जवान 80 करोड़ के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसके अलावा जवान सबसे तेज 200 और 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म भी बनी है।