Latest News खेल राष्ट्रीय

Jay Shah से पहले 4 भारतीय रह चुके हैं ICC अध्‍यक्ष, BCCI सचिव के पास सभी को पीछे छोड़ने का गोल्‍डन चांस


नई दिल्ली। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा। यह उनका दूसरा कार्यकाल रहा। इसके बाद उन्होंने तीसरी बार कार्यकाल को लेकर साफ इनकार कर दिया है।

इसके बाद ये चर्चा चरम पर है कि कौन ग्रेग बार्कले के बाद आईसीसी का नया चेयरमैन बनेगा। आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह का नाम सबसे आगे लिया जा रहा है। जय शाह के चुनाव लड़ने का फैसला 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जो नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

जय शाह अगर आईसीसी के नए चेयरमैन बन जाते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। महज 35 साल की उम्र में जय शाह आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन बन सकते हैं।

जय शाह के आईसीसी के नए अध्यक्ष बनने की पुष्टि से पहले आइए जानते हैं कौन-से भारतीय आईसीसी के प्रेसिडेंट रह चुके हैं।

Jay Shah से पहले 4 भारतीय रह चुके हैं ICC के अध्यक्ष

1. जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya)

लिस्ट में पहल नंबर पर जगमोहन डालमिया का नाम है, जो साल 1997 से 2000 के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे। 1997 में पहले डालमिया एशियाई आईसीसी अध्यक्ष चुने गए थे।

डालमिया अब भले ही इस दुनिया में नहीं है। 21 सितंबर 2015 को उन्होंने अंतिम सांसे ली, लेकिन भारत में क्रिकेट को बढ़ावा देने में उनका अहम योगदान रहा।

2. शरद पवार (Sharad Pawar)

दूसरे नंबर पर भारतीय राजमेता शरद पवार का नाम है, जो साल 2010 से 2012 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे। आईसीसी अध्यक्ष पद पर रहने वाले शरद पवार भारत के दूसरे शख्स रहे। इसके अलावा साल 2005 से लेकर 2008 तक शरद पवार बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे थे।

उन्होंने इंग्लैंड के डेविज मोर्गन की जगह ली। 2016 में लोढ़ा समिति ने एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की, जिसमें कहा गया कि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को क्रिकेट प्रशासक के पद पर नहीं होना चाहिए। इस रिपोर्ट के बाद शरद पवार को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी।

 

3. एन श्रीनिवासन (N Srinivasan)

तीसरे नंबर पर उद्दोगपति एन श्रीनिवासन का नाम है, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सहमालिक हैं। एन श्रीनिवासन भी आईसीसी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। 2014 से 2015 तक उन्होंने आईसीसी के प्रेसिडेंट की भूमिका निभाई थी।

4. शशांक मनोहर (Shashank Manohar)

चौथे नंबर पर शशांक मनोहर का नाम है, जो भी आईसीसी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। 2015 से लेकर 2020 तक वह आईसीसी के अध्यक्ष रहे।