नई दिल्ली/पटना। दिल्ली में जदयू की बैठक को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है। लोकसभा चुनाव की तैयारी से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक से पहले जदयू के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की खबरों को लेकर तमाम तरह की कयासबाजी जारी है।
ऐसे में बृहस्पतिवार को ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बैठक के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात की।
नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे
बहरहाल, अब ताजा जानकारी सामने आई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरान सीएम से मीडिया ने सवाल किए। इस पर सीएम ने कहा कि सभी लोग पहुंच गए हैं, कल बैठक है।
ललन बोले- नीतीश पार्टी के सर्वमान्य नेता
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। मीडिया में कई दिनों से जदयू में टूट और उनके इस्तीफे की खबर जोरों से चल रही थी। इसपर पहली बार उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और जदयू एक है एक ही रहेगा। इसके साथ, ललन सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी जितनी ताकत लगा ले हम एक हैं।
इसके अलावा ललन सिंह ने मीडिया पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपके मैनेजमेंट भारतीय जनता पार्टी के नियंत्रण में हैं। यह जदयू की नियमित बैठक है।
चुनाव को लेकर जदयू बनाएगी रणनीति
गौरतलब है कि 29 दिसंबर को दिल्ली में जदयू की बैठक होने वाली है। इसमें पार्टी आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बना सकती है।
वहीं, पिछले कुछ दिनों से यह भी खबर चल रही थी कि इस बैठक के बाद ललन सिंह को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है।
वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अफवाहों पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी अफवाहों को खारिज करता हूं। पार्टी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होने जा रही है। हमारे नेता नीतीश कुमार हैं। बैठक के लिए दिल्ली आ रहा हूं…।”