Latest News करियर राष्ट्रीय

JEE Main 2022 Admit Card: आज जारी हो सकते हैं जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड,


नई दिल्ली, । JEE Main 2022 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जून सेशन के लिए एडमिट कार्ड आज, 20 जून 2022 को जारी किए जा सकते हैं। एजेंसी द्वारा दो चरणों में आयोजन होने वाले जेईई मेन 2022 के पहले सत्र यानि जून सत्र के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड हेतु लिंक को परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से जेईई मेन जून 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण किए उम्मीदवार एग्जाम देने के लिए जरूरी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि एनटीए द्वारा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 23 से 29 जून तक आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है।

JEE Main 2022 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड आज जारी होने की कितनी है संभावना?

जेईई मेन 2022 जून सेशन के लिए एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, जिसे उम्मीदवार पिछले सप्ताह ही जारी किए जाने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, पिछले सप्ताह के दौरान एनटीए ने उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी साझा दी थी ताकि उम्मीदवार परीक्षा शहर के लिए अपना ट्रैवल प्लान बना सकें। दूसरी तरफ, अब जबकि परीक्षा शुरू होने में 4 दिन रह गये हैं तो उम्मीदवारों के जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड जारी किए जाने की पूरी संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली कुछ परीक्षाओं के ट्रेंड को देखें तो एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने की तिथि से चार दिन पहले जारी किए जाते रहे हैं।