Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

JEE Main, NEET 2021: प्रवेश परीक्षाओं पर फैसला लेने के लिए स्थिति की समीक्षा करेगा शिक्षा मंत्रालय


  • JEE Main, NEET 2021:CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है. वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि NEET-UG 2021 परीक्षा और JEE मेन 2021 परीक्षा की तारीखों को भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय जल्द ही स्थिति की समीक्षा करेगा और NEET-UG और JEE मेन परीक्षाओं के बचे हुए दो एडिशन के आयोजन पर फैसला करेगा.

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन और मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET को लेकर बना सस्पेंस जल्द खत्म होने की पूरी संभावना है. दरअसल सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय जल्द ही स्थिति की समीक्षा करेगा और प्रमुख परीक्षाओं के दो बचे हुए एडिशन के आयोजन पर फैसला करेगा. सूत्र के मुताबिक JEE मेन के लंबित एडिशनस के शेड्यूल पर फैसला करने के लिए जल्द ही एक समीक्षा बैठक आयोजित होने की संभावना है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा के एक दिन बाद ये अपडेट सामने आया है. उम्मीद है कि आगामी प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही तय कर लिया जाएगा.

इस सेशन में चार बार आयोजित की जा रही है JEE -मेन्स परीक्षा
गौरतलब है कि इस सेशन से स्टूडेंट्स को फ्लैक्सीबिलिटी प्रदान करने और उनके स्कोर में सुधार करने का मौका देने के लिए JEE-मेन्स साल में चार बार आयोजित किया जा रहा है. फरवरी में पहला पहला फेज आयोजित किया गया था. मार्च में दूसरे फेज की परीक्षा आयोजित की गई थी जबकि अगले चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किए गए थे. लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए अप्रैल और मई के सेशन स्थगित कर दिए गए थे.

JEE -एडवांस्ड भी स्थगित कर दी गई थी
बता दें कि पिछले हफ्ते, प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली JEE-एडवांस्ड को भी स्थगित कर दिया गया था. ये परीक्षा तीन जुलाई को होनी थी.